छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 96 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है, इसमें 69 बच्चे शामिल है। बिलासपुर में कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में गुरुवार को शादी घर में आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी। जिसे खाने के बाद 45 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। इनमें 26 बच्चे शामिल है, वहीं 2 की हालत गंभीर है जो ICU में है।
वहीं, कोरबा जिले में भेसमा के पहाड़ी पारा में गुरुवार को शादी समारोह चल रहा था जहां मेहमानों को पॉलिथीन में पैक बूंदी परोसी गई जिसे खाने से 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें 43 बच्चे और 6 बुजुर्ग शामिल है। तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

शादी में आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी
बिलासपुर के तुर्काडीह में रामाधार सांडे के घर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। जहां मेहमानों के लिए आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी। बुधवार को उनके घर पर मेहमानों को खाना परोसा गया था, जिसे खाने के दूसरे दिन कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई।
दूसरे दिन शाम 7 बजे जिनकी हालत बिगड़ी उन्हें सिम्स लाया गया। सभी भर्ती मरीज परिजन और रिश्तेदार ही हैं। इनमें 2 की गंभीर हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया है। जिसके बाद रात करीब 10 बजे फिर रिश्तेदार और मेहमान इसी तरह की परेशानी लेकर अस्पताल पहुंच गए।
