छत्तीसगढ़ में दो बड़े सड़क हादसे: 6 लोगों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। पहला हादसा पेंड्रा में हुआ, जहां रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, दूसरा हादसा रायगढ़ के तीन लोगों के साथ ओडिशा के बरगढ़ में हुआ, जब उनकी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकरा गई।

पहला हादसा: पेंड्रा में टैंकर ने मोपेड को मारी टक्कर

पेंड्रा के पटियाला हाउस के पास बिलासपुर रोड पर शुक्रवार को एक ही मोपेड पर सवार 4 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। रॉन्ग साइड से आ रहे पेट्रोल लोडेड टैंकर ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की प्रमुख बातें:

  • मोपेड पर 2 पुरुष और 2 महिलाएं सवार थीं।
  • हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत, एक महिला की अस्पताल में मृत्यु।
  • एक महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।
  • टैंकर रॉन्ग साइड से आकर मोपेड को टक्कर मारी।
  • मृतकों की पहचान कोलबीरा और सोनबचरवार गांव के निवासी के रूप में हुई।