
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बॉर्डर पार से हो रहे ड्रोन हमलों (Drone attacks) को अब भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) के द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा। ड्रोन हमलों को नेस्तनाबूत करने की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री ( Jammu Kashmir Light Infantry ) को दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज इस इन्फेंट्री में 460 नए जवानों को शामिल किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मरी लाइट इन्फेंट्री के ट्रेनिंग ग्राउंड (Training Ground of Jammu Kashmir Light Infantry) पर इन जवानों की परेड हुई। इस परेड का निरीक्षण चेन्नई ट्रेनिंग अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास (Lt Gen MK Das) ने किया है। बता दें कि इन जवानों को इस तरीके से प्रशिक्षण (Trained) दिया गया है, जिससे वे हमलों के नए-नए तरीकों का करारा जवाब दे सकें।