
डीएसपीएम पावर प्लांट परिसर में स्थित स्वीच यार्ड में 40-40 एमवीए के दाे पावर ट्रांसफार्मर में से एक ट्रांसफार्मर फेल हाेने के बाद पूरे शहर व इससे लगे ग्रामीण क्षेत्राें की बिजली व्यवस्था बिगड़ गई है। शहर के सभी फीडराें में किसी भी समय राेज 2-3 घंटे बिजली की कटाैती हो रही है। एक ट्रांसफार्मर लोड बढ़ने से पहली बार इस तरह बिजली कटाैती करने की नाैबत आई है।
इसकी वजह से शहर के पाड़ीमार व तुलसीनगर जाेन के अंतर्गत आने वाले मुख्य शहर के अलावा इससे सटे ग्रामीण क्षेत्राें में डेढ़ लाख से ज्यादा की आबादी पर इसका असर पड़ रहा है। इससे बिजली उपभाेक्ताओं काे भी परेशानी हाे रही है। खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी है। पिछले कुछ दिनों से लोगों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है, क्योंकि किसी भी समय बिजली बंद हो रही है।
जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है। वहीं दूसरी तरफ अधीक्षण अभियंता अश्विनी गाेपवार ने कहा कि समस्या कम करने के लिए केटीपीएस से पावर सप्लाई लिया जा रहा है। लाइन कनेक्ट कर लिया गया है। इससे लाेड शेडिंग की दिक्कत नहीं हाेगी। अचानक स्विचयार्ड में ट्रांसफार्मर में मेजर फाल्ट की वजह से ये स्थिति बनी है।












