तीसरी लहर की तैयारी:काेराेना की संभावित तीसरी लहर से निपटने 2 ऑक्सीजन प्लांट के बाद मिले 800 सिलेंडर

काेराेना की तीसरी लहर संभावित है। इससे निपटने के लिए जिले काे पीएम केयर फंड से 2 ऑक्सीजन प्लांट के बाद अब 800 जंबाे ऑक्सीजन सिलेंडर मिला है। इसके अलावा काेविड अस्पतालाें में अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है।

काेराेना की दाे लहरें पार हाे चुकी है। पहली लहर की अपेक्षा दूसरी लहर ज्यादा घातक थी। इसमें 3 माह के भीतर 5सौ से अधिक की जान चली गई। वहीं देश में काेराेना की तीसरी लहर संभावित बताई जा रही है, जिससे निपटने केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी जरूरी प्रयास में जुटी है। तीसरी लहर आने की स्थिति में संक्रमित मरीजाें काे ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े, इसके लिए पीएम केयर फंड से मदद दी जा रही है। जिले में पीएम केयर फंड से जहां पहले मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल (जिला अस्पताल) व कटघाेरा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी दी गई थी, जाे हाल बनकर तैयार हाे चुके हैं। अब सीजीएमएससी द्वारा डीआरडीओ में तैयार किए गए 800 जंबाे ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं। सीएमएचओ कार्यालय परिसर स्थित ड्रग वेयर हाउस में भंडारित करने के बाद अब सभी ब्लॉक के अस्पतालाें को 50-50 सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं।