बांकी मोंगरा (17 अगस्त 2025):वार्ड क्रमांक 18, ग्राम मड़वाढोढ़ा के ग्रामीणों की मांगों को लेकर आज एसईसीएल गेवरा जीएम ऑफिस में एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा की उपाध्यक्ष गायत्री गोवर्धन सिंह कंवर, एसईसीएल गेवरा के महाप्रबंधक, एरिया पर्सनल मैनेजर, सिविल विभाग एवं रिन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों की ओर से आनंद भवन सिंह कंवर, विशाल सिंह कंवर, प्रदीप, अशोक यादव, आशीष कुमार चौहान, मुन्ना चौहान, विनोद चौहान, विष्णु अगरिया, तखत राम, ओम नारायण, दिलीप अभिषेक, सतानंद, विकेश, विमलेश, रामशंकर, विष्णु कुमार, अजय कुमार, मेहता, तरण, चंद्र भवन, प्रकाश, प्रवीण कुमार, समीर, अरविंद, सेवाराम, गणेश पाल, राम सिंह, बालक राम, फेकू राम, विनोद, गणेश एवं ईश्वर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वार्ता में ग्रामीणों ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, महिला समिति को स्वरोजगार हेतु दोना-पत्तल मशीन उपलब्ध कराने, एवं सीएसआर फंड से सामुदायिक विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग प्रमुखता से रखी।
एसईसीएल प्रबंधन ने सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आश्वासन दिया कि आगामी 3 दिनों के भीतर एक और बैठक आयोजित कर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसी आश्वासन के आधार पर ग्रामवासियों ने अपना आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
उपाध्यक्ष गायत्री गोवर्धन सिंह कंवर ने कहा कि ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी और सभी मांगों के शीघ्र समाधान हेतु प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी रहेगा।
यह त्रिपक्षीय वार्ता सामंजस्य और समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।