अंबिकापुर, 27 दिसंबर: सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पुलिस और जनता के बीच के रिश्तों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गांधीनगर थाना क्षेत्र के बनारस रोड पर स्थित एक चाय दुकान के पास, एक पुलिस आरक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने स्थानीय प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
क्या हुआ था?
घटना उस समय की है जब चाय दुकान के पास कुछ युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान, गांधीनगर थाने के आरक्षक राकेश यादव ने अचानक एक युवक को थप्पड़ों की बरसात से नवाज दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने आरक्षक को कोई चुनौती नहीं दी थी, लेकिन आरक्षक के इस बर्ताव ने वहां मौजूद युवकों को भड़काने में देर नहीं लगाई।
पलटवार और पिटाई
आरक्षक की हरकत से नाराज युवक के दोस्तों ने उसे घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुछ लोग आरक्षक पर हाथ साफ कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ते देख, चाय दुकान में मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।