कोरबा, 15 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में कोरबा पुलिस ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कई एहतियाती निर्देश जारी किए हैं।
बाजारों और बैंकिंग लेनदेन में बरतें सावधानी
पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजारों में अपने पर्स, आभूषण और मोबाइल का ध्यान रखने की सलाह दी है। खरीदारी के बाद मूल्यवान वस्तुएँ खुले में न रखें और वाहन को सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें। वहीं बैंक या एटीएम से पैसे निकालते समय आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी अजनबी की मदद स्वीकार न करने की हिदायत दी गई है।
व्यापारियों के लिए विशेष अपील
दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे लगाने और नकदी के लेन-देन में सावधानी बरतने को कहा गया है। पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने के बाद सीधे घर जाने और रास्ते में अजनबियों के कहने पर न रुकने की सलाह दी है।
पटाखों और बच्चों की सुरक्षा पर जोर
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि पटाखे केवल अनुमोदित निर्माता से ही खरीदें और उनके निर्देशों का पालन करें। छोटे बच्चों को पटाखों से दूर रखें और निगरानी में ही खेलने दें। दुर्घटना की स्थिति में पानी या प्राथमिक चिकित्सा सामग्री पास में रखें।
घर और मोहल्ले की सुरक्षा
पुलिस ने नागरिकों को घर से बाहर जाते समय दरवाजे-खिड़कियाँ बंद करने और विश्वसनीय लोगों को सूचित करने की सलाह दी है। साथ ही सामूहिक रूप से मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील भी की है।
आपात स्थिति में संपर्क करें पुलिस को
कोरबा पुलिस ने कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अपराध या आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने, कंट्रोल रूम या 112 नंबर पर सूचना दें।