दुल्हन ने रचाई खौफनाक साजिश: मंगेतर का करवाया अपहरण, खेत में जमकर पिटवाया, हत्या की थी योजना

दुर्ग, 20 अप्रैल 2025। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपनी ही शादी तय होने से नाराज होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर के अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में नागपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, युवती पहले से ही किसी युवक से प्रेम करती थी। परिजनों ने जब उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी, तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। आरोपी प्रेमी और उसके साथी ने पीड़ित युवक का अपहरण कर उसे सुनसान खेत में ले जाकर जमकर पिटाई की। यही नहीं, उसे मारने की भी योजना थी, लेकिन पीड़ित किसी तरह मौका पाकर वहां से जान बचाकर भाग निकला।

फोन कॉल और सीसीटीवी से खुला राज
अपहरण की शिकायत मिलते ही जामुल थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिले। इसके बाद एक विशेष टीम को नागपुर रवाना किया गया, जहां से युवती के प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।