कोरबा, 22 अगस्त। थाना करतला अंतर्गत ग्राम नवाडीह में पिछले वर्ष हुए नृशंस हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने कोरबा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए एक विशेष धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम आज ग्राम नवाडीह में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरबा पुलिस की तत्परता, निष्पक्ष जांच और न्यायालय में सशक्त प्रस्तुतिकरण के लिए आभार जताना था।