रायपुर, 4 जून 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत आज से 8 जून तक पांच दिवसीय दौरे पर विभिन्न जिलों का भ्रमण करेंगे। इस प्रवास के दौरान वे छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में आयोजित धार्मिक, सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. महंत आज दोपहर 2 बजे रायपुर के शांति नगर स्थित आवास से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे वे मुंगेली पहुंचकर श्री रोहित शुक्ला द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में भाग लेंगे। इसके बाद वे बैकुंठपुर रवाना होंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
भगवान परशुराम की मूर्ति अनावरण में होंगे शामिल
5 जून की सुबह 11 बजे बैकुंठपुर में भगवान परशुराम जी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर में वे सूरजपुर के भैयाथान पहुंचकर कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात करेंगे। दिनभर के दौरान वे लटोरी, धनगंवा, चनसंवा जैसे स्थानों पर सौजन्य भेंट व सामाजिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मनेंद्रगढ़ में होगा।
अमरकंटक व पेण्ड्रा में स्थानीय कार्यक्रमों में लेंगे भाग
6 जून को वे मध्यप्रदेश के अमरकंटक पहुंचेंगे, जहां स्थानीय आयोजनों में भाग लेंगे। इसके बाद वे पेण्ड्रा, पनकोटा और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में “संविधान बचाओ” कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम को कोरबा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
रायगढ़ जिले में वैवाहिक समारोह और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
7 जून को कोरबा से रायगढ़ जिले के वृंदावन पहुंचेंगे जहां विधायक लालजीत सिंह राठिया के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे घरघोड़ा में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम हेतु वापस कोरबा लौटेंगे।
8 जून को रायपुर वापसी
8 जून को वे सुबह कोरबा से रवाना होकर दोपहर 3 बजे रायपुर स्थित अपने शांति नगर आवास लौटेंगे।
