नेशनल हाईवे पर IAF का एमरजेंसी लैंडिंग अभ्‍यास, विमान पर IAF प्रमुख, दो केंद्रीय मंत्री थे सवार

नई दिल्‍ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को लेकर जा रहे इंडियन एयरफोर्स के A C-130J सुपर हरक्‍यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने गुरुवार को राजस्‍थान के बाड़मेर के नेशनल हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिेग की. यह लैंडिंग सशस्‍त्र बलों कीरेडीनेस ड्रिल (तत्‍परता अभ्‍यास) का हिस्‍सा थी.