पड़ोसी की पत्नी पर बुरी नजर डालना युवक को पड़ा भारी, पिटाई से गई जान – खुद भी पत्नी के मर्डर का आरोपी था मृतक

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी दंपति ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। मामला ग्राम साजा पानी का है। मृतक की पहचान शत्रुघ्न चौहान (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जिस पर आरोप था कि वह पड़ोसन पर बुरी नजर रखता था।

हाथ-पैर बांधकर की गई बेरहम पिटाई
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी दंपति उत्तरा चौहान और जानकी चौहान ने शत्रुघ्न को घर में पकड़ लिया। उसके हाथ-पैर बांध दिए गए और जमकर पिटाई की गई। गंभीर हालत में उसे 112 की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पत्नी की हत्या का आरोपी था मृतक
चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक शत्रुघ्न चौहान का आपराधिक इतिहास रहा है। करीब 4 साल पहले उसने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके लिए वह जेल भी जा चुका था। जमानत पर छूटने के बाद वह पड़ोसन से छेड़खानी और तांक-झांक करता था। महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की, जिसके बाद यह खौफनाक वारदात हुई।

बेटे ने बताया आखिरी पल
मृतक के बेटे निखिल ने बताया कि वह अपनी मां की मौत के बाद छोटे भाई के साथ बुआ के पास रह रहा है। उसे दोस्तों ने फोन कर बताया कि उसके पिता को पड़ोसी पीट रहे हैं। जब वह मौके पर पहुंचा, तब तक पिता जीवित थे, लेकिन ज्यादा देर तक नहीं बच पाए।

पुलिस कार्रवाई
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।