पुणे, 1 अगस्त 2025 // पुणे जिले के दौंड तहसील के यवत गांव में शुक्रवार को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दो गुटों के बीच तनाव भड़क गया। भीड़ ने धार्मिक स्थल पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी गई।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि पोस्ट करने वाले युवक सैय्यद को हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि 26 जुलाई को नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति से छेड़छाड़ हुई थी। इस घटना को लेकर गुरुवार से गांव में विरोध जारी था। शुक्रवार को युवक की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होते ही मामला और भड़क गया।
प्रदर्शनकारियों ने सहकार नगर स्थित युवक के घर में तोड़फोड़ की, जिसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। स्थिति को देखते हुए यवत का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया है और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।