पुलिस, एसीसीयू व नारकोटिक्स सेल की संयुक्त कार्रवाई:दो तस्कर पिकअप में लेकर जा रहे थे 100 किलो गांजा, पकड़े गए

चकरभाठा पुलिस, एसीसीयू व नारकोटिक्स सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारपहिया से 100 किलो गांजा जब्त किया। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के हैं।

एसएसपी पारूल माथुर को मुखबिर से सूचना मिली कि सकरी अमसेना रोड पर राजकुमार सोनी (21) मसुरीखार थाना पेंड्रा, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही व रवि गुप्ता (33) धोबहर, थाना पेंड्रा, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही पिकअप में भारी मात्रा में गांजा बेचने के लिए छतौना के रास्ते बलौदा बाजार जा रहे हैं।

एसीसीयू व नारकोटिक्स सेल व चकरभाठा पुलिस को सकरी अमसेना की ओर से पिकअप आते नजर आया। पुलिस ने उसे रोककर जांच की तो इसके भीतर 6 अलग अलग बोरियों में 100 किलो गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।