कोरबा। कोरबा जिले के शहरी क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त असामाजिक तत्वों ने पुलिस के जवान की पिटाई कर दी है।दरअसल शाम होते ही मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लों में असामाजिक तत्व बेतरतीब वाहन चलाते देखे जा सकते हैं।
बीती रात शहर के बीचो-बीच मार्केट में 4 बदमाशों ने मिलकर एक पुलिस आरक्षक की पिटाई कर दी। रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत निहारिका क्षेत्र का है। जहां रामपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध केरकेट्टा ड्यूटी से छुटने के बाद घर के कुछ सामान लेने निहारिका मार्केट गया हुआ था।तभी पीछे से 4 बाइक सवारों अश्लील शब्दों का उपयोग कर आरक्षक को बाइक साइड करने को कहा।इस बात का जवाब देते हुए आरक्षक ने उनसे कहा की इस तरह की भाषा का इस्तेमालना करें।जिसके बाद चारों युवकों ने आरक्षक अनिरुद्ध केरकेट्टा की मोटरसाइकिल को रुकवा कर मारपीट शरू कर दी।जिसके बाद चारों युवकों ने मिलकर आरक्षक की पिटाई कर दी। आरक्षक अनिरुद्ध ने बताया कि चारों युवक शराब के नशे में












