प्लांट में ठेका मजदूरों की बेरहमी से पिटाई

रायगढ़। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में ठेका मजदूरों के साथ मारपीट की घटना ने जिला प्रशासन और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को प्लांट के एलएफएम मिल में मजदूरों को लाठी-डंडों से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आरएस कैंपस स्थित एलएफएम मिल में ठेकेदार के रिश्तेदारों ने कुछ मजदूरों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मजदूरों पर बेवजह झगड़े का आरोप लगाकर उन पर हमला किया गया। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागकर रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां भी ठेकेदार के गुर्गों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की।