बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में रविवार को धर्मांतरण की घटना सामने आने के बाद माहौल एक बार फिर गरमा गया है। यहां एक सूने मकान में प्रार्थना सभा (Prayer Meeting) आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 70 लोग शामिल हुए थे। आरोप है कि इस सभा की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।
सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। संगठन के सदस्यों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। उन्हें कहानियां सुनाकर ब्रेनवॉश करने की कोशिश की जा रही थी।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की।
मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि पति गोरेलाल टंडन और उसकी पत्नी सद्रोहा टंडन समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।












