
दीपका से पाली की ओर जा रहे एक तेजरफ्तार बाेलेराे के चालक ने ऑटो काे टक्कर मार दिया। इससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हाे गया। दुर्घटनाकारित बाेलेराे भी क्षतिग्रस्त हाेकर गड्ढे में उतर गया। पाली थाना अंतर्गत बांधाखार-जमनीमुड़ा निवासी परदेशी ऑटो चालक है, जाे शुक्रवार दाेपहर ऑटो सीजी-10-एके-3572 लेकर बसीबार माेड़ पर पहुंचा था।
इस दाैरान दीपका की ओर से आ रही तेजरफ्तार बाेलेराे सीजी-12-एजी-2628 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो काे टक्कर मार दिया। इससे ऑटो से फेंकाकर चालक परदेशी बाहर गिरा। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। राहगीराें ने 108 काे सूचना दी। इसके बाद संजीवनी एक्सप्रेस माैके पर पहुंची। इसमें परदेशी काे पाली अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
