ह
रदी बाजार। विश्वरत्न महामानव बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 131 वी जयंती समारोह हरदी बाजार में तहसील स्तरीय सर्व समाज के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें सतनाम प्रांगण हरदी बाजार से बस स्टैंड कॉलेज चौक होते हुए अंबेडकर प्रतिमा चौक रेकी मोड़ तक विशाल शोभायात्रा निकाला गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ श्री नरेश टंडन एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति श्री प्रेमचंद पटेल मदनलाल राठौर सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उईके अजय राठौर जनपद सदस्य अनिल टंडन एवं प्राचार्य श्री जे एल जगत प्राचार्य श्री लक्ष्मी कुमार डहरिया अजय राठौर सीताराम ओडे सभी अतिथियों के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कार्यक्रम शुभारंभ किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा बाबा साहब की जीवनी पर और उसके द्वारा मानव समाज के प्रति किए गए कार्यों और दलित शोषित तथा पिछड़ा वर्ग के लोगों के प्रति किए गए कार्यों का व्याख्यान किया गया तथा देश को बहुत सुंदर सविधान उनके द्वारा दिया गया है जिससे सभी धर्म व समाज के लोग एक साथ एक कार्यालय में बैठे कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं नरेश टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व का सिंबल ऑफ नॉलेज की उपाधि पाने वाले बाबा साहब को सूर्य का प्रकाश की तरह लोगों के जीवन में मार्ग प्रशस्त किया है और सभी लोगों के जीवन को इतनी ऊंचाई में उठाने का श्रेय है और मनुष्य के मौलिक अधिकारों व अपने हक की लड़ाई लड़ने अधिकार देने वाले भारत के पहले नेता हैं जो मनुष्य के लिए अनेकअधिकार संविधान में दिए हैं तथा सभी वर्गों के लिए संविधान में अधिकार कर्तव्य को समाहित करके सबसे सुंदर भारत का संविधान बनाए गए हैं जिसे पूरा विश्व लोहा मानता है सभी अतिथियों ने बाबा साहब के जयंती पर्व पर महामानव बाबासाहेब अंबेडकर को जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक वह हम लोग के बीच जिंदादिली रहेगा इस तरह उसके देश के प्रति किए गए कार्यों के लिए गुणगान किया गया और आज सभी एक मंच पर जो बैठे हैं वह बाबा साहब की देन है और सभी समाज के लोग अच्छे-अच्छे पदों पर विराजमान है अगर बाबा साहब नहीं होते तो क्या संभव होता यह सब बाबा साहब की देन है इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के संरक्षक श्री जे एल जगत लक्ष्मी कुमार डहरिया पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर श्रवण रात्रे समिति के अध्यक्ष खुलेश्वर लाल भारद्वाज उपाध्यक्ष विमल चंद आनंद सीताराम ओड़े अशोक पाटले नरेश चौहान सुधीर कवर अजय राठौर तुलेश् ओग्रे कोषाध्यक्ष राकेश टंडन संतोष भारद्वाज दूजे राम टंडन मोहित पाटले नूतेंद्रकुमार जोशी रमेश कुमार जांगड़े अभय मिरी सचिव कन्हैया लाल गोयल सत्य प्रकाश खाडेकर नवीन कुमार अनंत बलिराम रत्नाकर अनुज कुमार जांगड़े सह सचिव भोज प्रसाद चंद्राकर राज ऑग्रे कृपाली राम चैतन्य हीरा लाल अहीर बसंत पटेल संतोष किरण तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता धनाराम चंद्राकर लोकेश बंजारे तेज प्रकाश अनंत श्याम रात्रे महेंद्र टंडन अजय टंडन मैक मिलन राज राम लोचन यादव मरकाम सर एवं भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे तथा सभी समाज के वरिष्ठ एवं बाबा साहब अंबेडकर के अनुयाई हजारों की संख्या में उपस्थित थे
