बार बार आवेदन देने के बाद भी सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत रंगबेल में हुए विकास कार्यों की नहीं दी जा रही है जानकारी, सरपंच सचिव की कार्यशैली सवालों की घेरे में

कोरबा: भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए आईटीआई की व्यवस्था की गई है, ताकि सरकारी कामों में खर्च की गई राशि की जानकारी आम हो सके और भ्रष्टाचार समाप्त हो सके । लेकिन लाख कोशिश के बाद भी कोरबा के कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रंगबेल के भाजपा नेता को पंचायत में हुए कार्यों की राशि की जानकारी नहीं मिल सकी है।

 

भाजपा नेता ने बताया कि 2019 से लेकर 2023 तक 15वें वित्त या मूलभूत से हुए विकास कार्यों का लिखित ब्यौरा मांगा गया था। लेकिन पंचायत सूचना अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। लंबोदर कश्यप का कहना है कि उन्होंने जानकारी लेनी हेतु तीन बार आवेदन दिया है। लेकिन इसके बाद भी जानकारी ना देना साफ तौर पर भ्रष्टाचार को उजागर करता है। इसका सीधा मतलब यह होता है कि ग्राम पंचायत में आए विकास कार्यों पैसों का सरपंच/सचिव द्वारा गबन किया जा रहा है l इसलिए जांच के लिए समस्त रंगबेल पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व ज़िला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात करने का निश्चय किया है।