बालको प्लांट में बड़ी कार्यवाही,दफ्तर भी हुए सील

कोरबा – देश की अग्रणी कंपनी भारत एलुमिनियम कंपनी बालको में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही की सूचना मिल रही है सूत्र बताते है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर पर्यावरण विभाग ने बालको के 540 मेगावाट पवार प्लांट में छापामार कार्यवाही की है जिसमे बताया जा रहा है कि ट्रक ट्रिपल कंट्रोल रूम को पर्यावरण विभाग ने सील कर दिया है ।

इस संबंध में पर्यावरण विभाग के संभागीय अधिकारी अंकुर साहू ने बताया कि बालको में जांच जारी है इसकी विस्तृत जानकारी शाम तक उपलब्ध कराने की बात कही है वही कलेक्टर रानू साहू से इस संबंध में दूरभाष पर सम्पर्क करने जा प्रयास किया गया लेकिन बात नही हो पाई ।