बालकों अधिकारी के पुत्र ने एक्सीडेंट में एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

Anurag Tiwari – Director Business Excellence, Assurance & Reliability Balco

knn24news/ कोरबा जिले में कोरोना को देखते हुए चौतरफा पुलिस जवानो की तैनाती की गई है । कई जगह बेरिकेट्स भी लगाये गए है बावजूद हादसों का दौर जारी है। जहा एक ओर नाबालिग चालक यातयात नियमों की धज्जिया उड़ाते है वही कभी कभी इनकी लापरवाही के कारण लोगो की जान भी चली जाती है । ताजा मामला है बालको के भारत गैस एजेंसी के सामने का है , जहा बालको कंपनी के एक अधिकारी अनुराग तिवारी, डायरेक्टर बिजनेस एक्सीलेंस इंश्योरेंस एंड रेबायालिटी बालको के पुत्र ने XUV500, गाड़ी नंबर: GJ-14-AA-5451, चारपहिया से एक व्यक्ति को ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। माना जा रहा है की लड़के के नाबालिग होने के कारण एक्सीडेंट का गाड़ी मालिक अनुराग तिवारी जो की नाबालिग चालक के पिता है। अब देखना होगा की पुलिस मामले की जांच कर क्या कार्रवाई करती है।

XUV500, गाड़ी नंबर: GJ-14-AA-5451