बिलासपुर में फिर बड़ा रेल हादसा टला: एक ही ट्रैक पर आ गईं तीन ट्रेनें, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार को एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टल गया। दो दिन पहले ही कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो चुकी थी, और अब उसी इलाके में एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आ गईं। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

घटना कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच की बताई जा रही है, जहां कोरबा मेमू लोकल ट्रेन के आगे और पीछे दो मालगाड़ियां खड़ी हो गईं। अचानक तीनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए और सुरक्षा के लिए ट्रैक से दूर चले गए।

 कंट्रोल रूम को दी गई जानकारी, रेलवे ने दी सफाई

जैसे ही घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली, उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेन संचालन को रोका।
इस संबंध में बिलासपुर रेलवे जोन के CPRO सुष्कर विपुल विलासराव ने बताया कि,

“यह ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना या खतरे की स्थिति नहीं थी। यात्रियों को अफवाहों से बचना चाहिए और घबराने की जरूरत नहीं है।”

दो दिन पहले हुआ था बड़ा हादसा

बता दें कि, दो दिन पहले ही बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत और कई यात्री घायल हो गए थे। हादसे के बाद रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और सिग्नलिंग सिस्टम पर सवाल उठे थे। अब दोबारा एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आने की घटना ने यात्रियों की चिंता और बढ़ा दी है।