बिलासपुर जिले के रतनपुर-कोरबा नेशनल हाईवे पर सोमवार (16 दिसंबर) सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्री पारा बाईपास के पास सुबह करीब 5:30 बजे एक यात्री बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे ब्रेकडाउन की स्थिति में एक ट्रेलर (क्रमांक CG 12 AW 3236) खड़ा हुआ था। इसी दौरान बिहार से रायपुर जा रही रॉयल बस (क्रमांक CG 06 GY 8153) ने पीछे से ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के समय बस में 25 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना में बस चालक को दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को भी इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।











