
गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही बेशकीमती इमारती लकड़ियों की तस्करी मामले में खबर प्रकाशित करने के बाद बीट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. वहीं रेंजर को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है. बीट गार्ड तस्करी में शामिल था. जांच के बाद कार्रवाई की गई है
दरअसल, अचानक मार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में हो रही बेतहाशा इमारती लकड़ी के चोरी होने की घटना पकड़े जाने बाद मामले में 15 दिनों बाद कार्रवाई हुई है. अचानकमार प्रबंधन ने उक्त बफर जोन की बीट गॉर्ड गोविंद रौतेल को निलंबित कर दिया है. घटना स्थल पर बीट गॉर्ड की बाइक मिली थी.
बता दें कि 25/09/2022 को वन परिक्षेत्र गौरेला के सीमा से लगे ATR 264 RF कबीर परिसर बफर जोन में सोनालिका ट्रैक्टर से 55 नग साल चिरान पकड़ा गया था. ATR के स्टाफ़ के साथ अवैध परिवहन का खुलासा किया गया था, जिसके बाद जब्त टैक्टर वनोपज सहित परिक्षेत्र अधिकारी केंवची बफर के परिसर को सौंप दिया गया था.
वहीं रेंजर बीएस पन्द्राम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. गौरेला वन परिक्षेत्र से लगे अचानकमार रिजर्व के बफर जोन में जंगल के अंदर टेंट लगाकर और हाथ आरा मशीन से साल के पेड़ों को काटा जा रहा था. बिना किसी कर्मचारी के मिली भगत के बिना इतने बडे स्तर पर खुलेआम चोरी करना संभव नहीं था, जिसके बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.












