बेहतर प्लानिंग-उच्च क्वालिटी व थीम आधारित हो अशोक वाटिका के उन्नयन का कार्य – कलेक्टर

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अशोक वाटिका पहुंचकर किया स्थल निरीक्षण, आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय व अधिकारियों के साथ की प्लानिंग पर चर्चा, बेहतर प्लानिंग हेतु दिया मार्गदर्शन

कोरबा 13 अप्रैल 2022 – कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि अशोक वाटिका के उन्नयन, जीर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य एक बेहतर प्लानिंग के साथ करें, कार्य की उच्च क्वालिटी सुनिश्चित कराएं, वाटिका उन्नयन हेतु जोनवार रिव्यू-प्लानिंग तैयार कर 01 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। उन्होने कार्य की प्लानिंग पर मार्गदर्शन देते हुए वाटिका उन्नयन के विविध कार्यो व व्यवस्थाओं को थीम आधारित, आकर्षक व उच्च गुणवत्तायुक्त बनाए जाने के निर्देश दिए।
आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू अधिकारियों की टीम के साथ अशोक वाटिका पहुंची। उन्होने  निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ अशोक वाटिका उन्नयन व नवनिर्माण कार्य की प्लानिंग का अवलोकन कर इस पर विस्तार से चर्चा की तथा कार्य की जोनवार रिव्यू-प्लानिंग तत्काल तैयार कर 01 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा अशोक वाटिका उन्नयन कार्य की घोषणा की गई थी,