
कोरबा। दीपावली के मौके पर जहा सब तरफ रौनक है, ऐसी स्थिति में अगर मजदूर वर्ग को बोनस से वंचित कर दिया जाये तो उनकी दिवाली फीका होना निश्चित है, लेकिन कोरबा के कुसमुंडा खदान में नियोजित मजदूरो को दिवाली का बोनस धनतेरस के दिन तक नहीं दिया गया । कुसमुंडा खदान में नियोजित नारयणी एंड साँस कंपनी में नियोजित मजदूरों ने प्रबंधन से कर बार मामले की शिकायत की, लेकिन आज तक बोनस नहीं मिला। आक्रोशित ठेका मजदूरों ने 3 तारीख को हड़ताल की चेतावनी दी है।
 
			





