जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से हजारों रुपए के आभूषण और पूजा का सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि बीते दिनों प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम राजुर में स्थित सुंदरा दई माता मंदिर से किसी अज्ञात चोर द्वारा माता के आभूषण और पूजा का सामान चोरी कर लिया गया है. जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई है.










