रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की हलचल के बीच महापौर पद की दावेदारी को लेकर नेता अब भगवान का दरबार भी खटखटा रहे हैं। रायपुर की वार्ड क्रमांक 65, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद सरिता वर्मा ने महापौर पद के लिए भाजपा से टिकट पाने की आस में संकट मोचन हनुमान मंदिर में लिखित अर्जी लगाई है।

सरिता वर्मा ने हनुमान जी से प्रार्थना की है कि उन्हें महापौर पद का टिकट दिलाने में मदद करें। दो बार पार्षद रह चुकी सरिता ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस की जयश्री नायक को 269 वोटों से हराया था। इससे पहले 1999 और 2009 में भी वे पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं। 2009 के चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 2393 वोटों से शिकस्त दी थी।

महापौर पद के लिए टिकट की दावेदारी में सरिता वर्मा का यह कदम चुनावी चर्चा का नया मुद्दा बन गया है। जहां एक तरफ वे वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रही हैं, वहीं दूसरी ओर भगवान से भी अपना आशीर्वाद मांग रही हैं। उनकी यह अर्जी अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।