माननीय नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का जिले में तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम

बिलासपुर//कोरबा/जांजगीर-चांपा। माननीय नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 09 से 11 सितंबर 2025 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का तीन दिवसीय प्रवास करेंगे। इस दौरान वे जनता से संवाद करेंगे, स्थानीय समस्याओं को समझेंगे और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

प्रवास कार्यक्रम के तहत डॉ. महंत बिलासपुर, शक्ति, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में विभिन्न जनसभाओं, बैठकाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की भी भागीदारी रहेगी।