मेयर एजाज ढेबर के भतीजे ने IP क्लब में की मारपीट; CCTV में कैद हुई घटना

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब ढेबर और कुछ युवकों का एक क्लब में मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। दो गुटों के झगड़े में शोएब भी शामिल है। वीडियो रायपुर के IP क्लब का है। इसमें युवकों के दो गुट एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं । एक विजुअल में क्लब में रखी चीजों को शोएब किसी युवक पर पटक रहा है। दोनों पक्षों के बीच करीब 20 मिनट तक मारपीट की बात सामने आ रही है। IP क्लब के प्रदीप साहू से बात की। प्रदीप ने बताया कि क्लब कैंपस में बाहर की तरफ यह झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद युवकों के गुट शांत होकर लौट गए थे। CCTV फुटेज पर गौर करने पर पता चला कि यह घटना 7 नवंबर की रात लगभग 1:00 बजे के आसपास की थी। जब घटना हुई क्लब में लड़कियां भी मौजूद थीं। उसके साथ भी कुछ युवक बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। युवतियां भी बीच-बचाव करती दिख रही हैं।