मोरगा–सरगुजा सीमा पर अवैध कोयला खनन का भंडाफोड़, कोयले से भरा ट्रक जब्त

कोरबा। कोरबा जिले से सटे मोरगा–सरगुजा सीमा क्षेत्र के पतुरियादांड जंगल में अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात कोयला तस्करों द्वारा जंगल में खुदाई कर कोयला लोड कर ले जाने की कोशिश की जा रही थी, जिसे ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नाकाम कर दिया गया। इस दौरान कोयले से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात कुछ तस्कर पतुरियादांड जंगल पहुंचे और अवैध रूप से कोयले की खुदाई करने लगे। खुदाई किए गए कोयले को ट्रक में लोड कर वे मौके से फरार होने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ जंगल की ओर रवाना हुई। तस्करों ने टीम को आता देख ट्रक लेकर भागने की कोशिश की। वनकर्मियों और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और मोरगा चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक पीछा करने के बाद ट्रक को रोक लिया।

चालक और हेल्पर से पूछताछ जारी
जब्त ट्रक में भारी मात्रा में कोयला भरा हुआ पाया गया। ट्रक में मौजूद चालक और हेल्पर को पकड़ लिया गया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। मोरगा चौकी प्रभारी मंगतूराम ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन को पकड़ा गया, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है।

वन विभाग ने की पुष्टि
कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंजर अभिषेक दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पतुरियादांड जंगल में सूचना के आधार पर कार्रवाई कर कोयले से भरे ट्रक को पकड़ा गया है। चालक और हेल्पर से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि इस अवैध खनन में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे, जो ग्रामीणों और टीम के पहुंचने से पहले फरार हो गए।

ग्रामीणों में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रारंभिक जानकारी में पकड़े गए कोयला तस्करों के अंबिकापुर क्षेत्र के निवासी होने की बात सामने आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग पहले भी जंगल में अवैध गतिविधियों को अंजाम दे चुके हैं। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगल में अवैध कोयला खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने तथा सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।