युवक को रौंद दिया बाइक सवार ने,उपचार मिलने से पहले हुई मौत

दशहरा की रात उरगा थानांतर्गत भैषमा सक्ती रोड पर सड़क किनारे पड़े एक युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने बाइक चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि गांव के लोग चाकू मारकर युवक की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है लेकिन पुलिस प्रथम दृष्ट्या युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने की बात कह रही है। बताया जा रहा है,कि दशहरे की रात मृतक और उसका साथ शराब के नशे में चूर थे और सायकल में घूम रहे थे। इस दौरान मृतक नशे में खुद को संभाल नहीं सका और सड़क किनारे गिर गया जिसके बाद अज्ञात बाइक सवार ने उसे रौंद दिया।