छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास पंजीयन एवं स्टांप मंत्री जयसिंह को रेंजर लक्ष्मण पात्रे जो कोरबा-बालको वन छेत्र में सेवारत है उनसे मंत्री जी को कोई काम था पर उन्होंने पी.ए. से फोन लगवाने की बजाए सीधे अपने मोबाइल से रेंजर लक्ष्मण पात्रे का नम्बर लगा दिया। मंत्री ने कहा, तुरंत आ जाओ मिलने उसके बाद फिर क्या राज्स्व मंत्री जी को इस बात पर इतना गुस्सा आगया की रेंजर के उप्पर बुरी कदर भड़क कर फोन पर गाली-ग्लौच कर डाले।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भेजा ऑडियो।।।।
रेंजर ने कहा, माननीय आप डांट लीजिए, मगर इस तरह गाली मत दीजिए। इस पर जयसिंह अग्रवाल बिगड़ गए। इतना ही नहीं उन्होंने रेंजर को फौरन सस्पेंड करा दिया। इस मामले की सभी तरफ निंदा की जा रही है। समाज के वरिस्ट एवं बुजुर्ग लोगो ने राजस्व मंत्री के इस हरकत को अशोभनीय बताया है।