रायपुर के 60 इलाकों में फैला कोरोना, जांच करवाने के बाद पता छिपा रहे लोग, रोज 30-40 लोग कर रहे मोबाइल स्विच ऑफ

knn24news/ राजधानी के 60 से ज्यादा इलाकों में कोरोना फैल गया है। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार पहुंच गई। बुधवार को शहर में 573 पॉजिटिव मिले हैं। इस साल दूसरी बार इतने केस मिले हैं। कोरोना की पहली लहर में इससे पहले 30 सितंबर के पीक में रायपुर में 544 पॉजिटिव एक साथ मिले थे।

बुधवार को मोवा में सर्वाधिक 20 से ज्यादा पॉजिटिव मिले। शहर में मिल रहे कोरोना मरीजों में रोज 30 से 40 ऐसे हैं जो अपना पूरा पता नहीं बता रहे हैं। पॉजिटिव आने के बाद ऐसे मरीजों के मोबाइल नंबर बंद हो रहे हैं। पुलिस की मदद से अब उन्हें तलाश किया जाएगा।

अपनी पहचान छिपाने वाले कोरोना की जांच करवाते समय ही अपना पूरा पता नहीं बता रहे हैं। वे एड्रेस में केवल रायपुर लिखवा रहे हैं। ऐसे मरीज ही पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मोबाइल को या तो कवरेज एरिया से बाहर कर रहे हैं या सीधे स्विच ऑफ कर रहे हैं। हेल्थ विभाग के अफसरों ने ऐसी लापरवाही करने वाले लोगों का नाम और पूरा पता टेस्ट के दौरान ही लेने के निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें आसानी से ट्रेस किया जा सके। अफसरों के अनुसार ऐसे मरीज इलाज ले रहे हैं या नहीं ये भी पता नहीं चल पा रहा है। अब तक ऐसे करीब 50 से ज्यादा मरीजों को उनके मोबाइल के कॉल रिकार्ड के आधार पर तलाश किया गया। इसमें पुलिस की भी मदद ली गई।

जहां कोरोना मरीज ज्यादा, वहां बनेंगे कंटेनमेंट जोन
कलेक्टर ने ऐसे सभी लोगों से अपील की है कि जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या स्वाद-गंध पता नहीं चल रहा है तो ऐसे लोग तत्काल कोरोना की जांच करवाएं। दस्त, उल्टी, शरीर में दर्द से परेशान लोग भी कोरोना टेस्ट कराएं। जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आती है तो वे होम क्वारेंटाइन में रहें। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल या होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराएं। इसमें लापरवाही न बरती जाए। जिन वार्डों या जगहों पर कोरना मरीजों की संख्या ज्यादा होगी उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा।

स्टेट बैंक में एक साथ 11, हर जगह संक्रमित
बैरन बाजार की स्टेट बैंक की ब्रांच में 11 से अधिक पॉजिटिव मिलने के बाद वहां खलबली मच गई है। इस हफ्ते में केवल तीन दिन में रायपुर में 1410 से अधिक संक्रमित मिले हैं। मार्च के महीने में संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो चुकी है। नए आंकड़ों के साथ ही राजधानी में पॉजिटिव मरीज मिलने का औसत 237 प्रतिदिन आ गया है।

फरवरी में केवल 78 मरीज का औसत था। रायपुर शहर के लगभग हर इलाके में संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार मार्च के पहले तीन हफ्ते में जहां परिवारों के बीच ज्यादा संक्रमण देखा जा रहा था वहीं अब दफ्तरों में भी इसका फैलाव हो रहा है। एसबीआई के अलावा सेल टैक्स कॉलोनी में भी तीन संक्रमित मिले हैं। मोवा के 20 केस के बाद सबसे ज्यादा 17 केस टाटीबंध इलाके में मिले हैं। इसके बाद शंकर नगर इलाके में 14 केस मिले।

इलाकापॉजिटिव
मोवा20
टाटीबंध17
शंकर नगर14
कोटा12
बैरनबाजार एसबीआई11
राजेंद्र नगर09
पचपेड़ी नाका08
संतोषी नगर08
बिरगांव08
भनपुरी08
देवेंद्र नगर07
टिकरापारा07
कबीरनगर07
अवंति विहार07
डीडीयू नगर07
टिकरापारा07
तेलीबांधा07
सड्ढ़ू07
महावीर नगर06
समता कॉलोनी05
सेलटैक्स कॉलोनी03
जीएडी कॉलोनी02