रूपए देखकर बदली नियत, फिर साथी के साथ रच डाली लूट की झूठी कहानी

कोरबा । दीपका थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में हुई लूट की घटना का स्क्रिप्ट लिखने वाले कर्मचारी ही लूट का मास्टरमाइंड निकला है। टायर दुकान के कर्मचारी ने 5 लाख हजम करने की नियत से लूट की घटना की साजिश रची थी, और अपने साथी के साथ घटना को अंजाम दिया था। मामले में टायर दुकान के कर्मचारी यानी लूट के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

बता दें कि कोयलांचल क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पर्दाफाश हो गया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ही आरोपी था। पुलिस ने उसे एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है हुआ यू की जेके टायर का कर्मचारी चमन कुमार पात्रे कंपनी के संचालक द्वारा ₹500000 का चेक देकर उसे कैश कराने के लिए बाकी भेजा गया पैसे लेकर वापस लौटते समय चमन कुमार की नियत खराब हो गई उ।सने अपने मित्र मुन्ना खान के साथ मिलकर रकम हड़पने का प्लान बनाया और फिर उसे लूट में तब्दील कर दिया। कोरबा एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में दीपिका पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के सहारे चंद घंटे में ही इस कथित लूट का पर्दाफाश कर दिया। आरोपी चमनलाल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके पास से ₹500000 भी बरामद कर लिए गए हैं।