धमतरी में गुरुवार को रेत से भरी मेटाडोर अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। इसके चलते मेटाडोर के हेल्पर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर है। उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं हादसे में 4 अन्य लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूरों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि टक्कर कैसे हुई। हादसा चरामा घाट के पास नेशन हाईवे- 30 पर हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, धमतरी से एक मेटाडोर मचांदुर चारामा से रेत भरने के बाद लौट रहा था। मेटाडोर में ड्राइवर मुजगहन निवासी शुत्रुघ्न निषाद (50), क्लीनर चरामाा निवासी महेश यादव (42) सहित मजदूर सुरेश (50) और शत्रुघ्न (42) बैठे थे। अभी वे चरामा के पास NH-30 पर पहुंचे ही थे कि ट्रक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मेटाडोर सवार मजदूर उछलकर सड़क पर जा गिरे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
