
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने अपनी युद्ध क्षमता में बड़ा विस्तार करते हुए सोमवार को भारत में विकसित हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर के पहले बेच को शामिल किया. इस अवसर पर राजस्थान के जोधपुर में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर का नाम ‘प्रचंड’ रखा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में ही विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर को बेड़े में शामिल होने हमारी क्षमता में बढ़ोतरी होगी और रक्षा उपकरणों के उत्पादन को गति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर योद्धाओं की धरती राजस्थान में बेहतर लड़ाकू हेलिकॉप्टर को वायु सेना के बेड़े में शामिल करने से और कोई बेहतर अवसर नहीं हो सकता है.
वायु सेना प्रमुख चौधरी ने कहा कि एलसीएच के बेड़े में शामिल होने से वायु शक्ति को एक विशिष्ट क्षमता हासिल होगी. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर ने हिमायल क्षेत्र में अपनी क्षमता को साबित किया है.












