विद्यालय के पास राखड़ डंपिंग से बढ़ा खतरा: बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, ऑक्सीजोन भी संकट में

कोरबा-मड़वारानी। नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा के पास भारी मात्रा में राखड़ डंप किए जाने से विद्यालय का वातावरण प्रदूषित हो गया है। राखड़ की धूल अब क्लास रूम और विद्यालय परिसर तक पहुंचने लगी है, जिससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को श्वसन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीर स्वास्थ्य और पर्यावरणीय संकट बताया है।

विद्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में राखड़ डंप करना नियमों के तहत प्रतिबंधित है, फिर भी खुलेआम इस आदेश का उल्लंघन हो रहा है। प्रतिदिन भारी संख्या में हाईवा वाहन राखड़ लेकर विद्यालय के किनारे से गुजर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।

विद्यालय के चेयरमेन लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत की है। कलेक्टर ने पर्यावरण संरक्षण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारी प्रेमेन्द्र पांडेय से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।