शराबी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लात-घूंसों से बेटे ने पिता को मारा, इलाज के दौरान मौतबालोद। जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत बेटे ने अपने ही 68 वर्षीय पिता की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई।

मृतक की पहचान लक्ष्मु सोरी (68 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक देर रात पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि बेटा यशपाल सोरी (निवासी चंदनबिरी) अपने पिता पर टूट पड़ा और लगातार पिटाई करता रहा। गंभीर चोटों के चलते बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े।

परिजनों ने उन्हें तत्काल धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन कई घंटों बाद उनकी मौत हो गई।

पहले भी होता रहा था विवाद

स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरोपी यशपाल का अपने पिता से विवाद पहले भी होता रहा था और कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं। लेकिन इस बार विवाद इतना बढ़ा कि पिता की जान चली गई।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

अस्पताल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बालोद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और पुरूर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।