लैलूंगा/रायगढ़। लैलूंगा का नाम एक बार फिर पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। शुभ ऑटोमोबाइल्स ने मेहनत, ईमानदारी और बेहतरीन सेवा के बल पर छत्तीसगढ़ स्तर पर एक साथ 4 बड़े अवॉर्ड जीतकर नया कीर्तिमान रच दिया है।
इस बार कंपनी को उत्कृष्ट बिक्री प्रदर्शन, बेस्ट कस्टमर सर्विस, इनोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रैटजी और प्रदेश स्तरीय उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। खास बात यह है कि लगातार दूसरी बार शुभ ऑटोमोबाइल्स को छत्तीसगढ़ का नंबर-1 ऑटोमोबाइल्स डीलर घोषित किया गया है।
ग्राहकों का भरोसा है सबसे बड़ी ताकत
कंपनी के संचालक केशव अग्रवाल ने अवॉर्ड मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके ग्राहकों के भरोसे और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा – “हम सिर्फ गाड़ियां नहीं बेचते, बल्कि भरोसा और सेवा भी देते हैं।”
बड़े शहरों की नामी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए लैलूंगा का शुभ ऑटोमोबाइल्स आज पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बड़े सपनों को पूरा करने के लिए जज़्बा और मेहनत ही असली पूंजी है।