कोरबा: मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर कोरबा में खाटू वाले श्री श्याम बाबा के भव्य भजन संध्या का आयोजन आज 12-मई दिन-गुरूवार को संध्या 7:00 बजे से किया जा रहा है, जिसमें सभी श्याम भक्त खाटू श्याम के भजनों से सराबोर होंगे। भजन संध्या में कोरबा जिले के अलावा अन्य जिलों से भी श्याम भक्त पहुंच रहे है। भजन संध्या में  बिहार के समस्तीपुर जिले की भजन गायिका गिन्नी कौर व राजनांदगांव के गायक निखिल-श्याम खाटू वाले श्याम बाबा की महिमा का बखान करेंगे। खाटू भजन संध्या में भगवान श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई, इत्र वर्षा व बाबा का भव्य दरबार सजाया गया है।

आयोजकों ने श्याम भक्तों से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।