रायपुर,। टीआई से डीएसपी बनने वालों का इंतज़ार अब ख़त्म होगा। बहुप्रतीक्षित डीपीसी ने आज क़रीब सत्तर पदों पर पदोन्नति की राह देख रहे कर्मियों को मंज़ूरी दे दी है।

सूत्रों के अनुसार इसमें क़रीब 54 टी आई, चार आर आई के साथ साथ आउट ऑफ़ टर्न वाले भी शामिल हैं। पदोन्नति की ये श्रेणियाँ चार बताई गई हैं।

डीपीसी से मंजूरी के बाद अब सूची जारी होनी है। उच्च पदस्थ सूत्र ने जानकारी दी है कि सूची आने वाले चार दिनों के भीतर जारी हो जाएगी।