रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने साल भर के गतिविधियों के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. यह कैलेंडर शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के ढाई महीने बाद जारी किया गया है.
विभाग की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक, शिक्षा सत्र 2021-22 में दिसंबर महीने में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. जनवरी में परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. वहीं अप्रैल में वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अप्रैल के आखिरी तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा.
अध्ययन-अध्यापन एवं अन्य गतिविधियां स्कूल प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में वर्चुअल माध्यम से संपन्न कराए जाएगी. वहीं वृहद आयोजन जैसे परीक्षा एवं मूल्यांकन, ओलम्पियाड का आयोजन, इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी, स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस आदि के लिए पृथक से समय समय पर निर्देश जारी किए जाएंगे.
