गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 02 जून 2025 // छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर जारी विवाद अब और तेज हो गया है। सोमवार को पूर्व विधायक डॉ. रेणु जोगी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अमित जोगी ने गौरेला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी से मुलाकात कर प्रतिमा के विधिवत अनावरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जोगी परिवार ने जल्द अनावरण की मांग करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।
