स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर की 15 जून को सेवाएं समाप्त की; कहा- संविदा नहीं बढ़ा सकते, फिर 7 जुलाई को तबादला कर दिया

रायगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने अनोखा कारनामा किया है। जिस कर्मचारी की सेवाएं संविदा नहीं बढ़ाने की बात कहकर खत्म कर दी थी। उसी कर्मचारी का 23 दिन बाद दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर कर दिया गया। CMHO ने बकायदा इसके लिए आदेश की कॉपी भी निकाल दी। कर्मचारी को जब इसका पता चला तो वह खुद हैरान हो गया। खास बात यह है कि अफसर अब कह रहे हैं कि कर्मचारी की नौकरी में एक माह का समय बाकी है।

खरसिया के चपले में भास्कर देवांगन की संविदा नियुक्ति विकास खंड अधिकारी के पद पर थी। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायगढ़ ने 15 जून को आदेश निकाल भास्कर देवांगन की सेवाएं समाप्त कर दी। आदेश में लिखा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिला स्वास्थ्य समिति और कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्य नहीं किया। इसके लिए सेवा अवधि को नहीं बढ़ाया जा सकता और एक माह पहले ही उसे समाप्त किया जा रहा है।

इसके बाद 7 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नया आदेश निकाला गया। इसमें दो विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों का तबादला किया गया। इसमें पहला नाम भास्कर देवांगन है। उनको धरमजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयनगर भेजा गया। जबकि वहां नियुक्त प्रबंधक सूरज पटेल का तबादला उनकी जगह चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। खास बात यह है कि दोनों ही आदेश पर CMHO ने हस्ताक्षर किए हैं।