सड़क हादसे में बाप-बेटे सहित 3 की मौत, रायपुर से सरायपाली जा रहा था परिवार

छत्तीसगढ़ के महासुमंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इसमें बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। बताया गया है कि सभी एक ही परिवार के थे, जो रायपुर से सरायपाली की ओर जा रहे थे। हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के छछान पहाड़ी के पास हुआ है।

हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए हैं। परिवार राजधानी रायपुर का रहने वाला है। इस हादसे में बोधराम खूंटे (40), ओमप्रकाश (24) और शिवम खूंटे (12) की मौत हुई है। जबकि सेवंती खूंटे (36) का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। बोधराम और शिवम बाप बेटे थे। सेवंती बोधराम की पत्नी है।