पाली (कोरबा)। हरदीबाजार की अधिग्रहित भूमि को लेकर एक बार फिर विवाद गहराने लगा है। SECL दीपका परियोजना अब वहां स्थित परिसंपत्तियों का सर्वे कराने जा रही है, लेकिन इस सर्वे के लिए पुलिस बल की तैनाती ने ग्रामीणों के बीच नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
उपखंड अधिकारी (राजस्व) एवं दंडाधिकारी पाली ने आदेश जारी कर पुलिस प्रशासन को पुरुष एवं महिला बल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि सर्वे के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए बल की मौजूदगी जरूरी है।
गौरतलब है कि हरदीबाजार की भूमि का अधिग्रहण वर्ष 2004 और 2010 में किया गया था। लंबे अंतराल के बाद अब SECL दीपका प्रबंधन यहां सर्वे की तैयारी में जुटा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सर्वे “जमीन हथियाने की कोशिश” है और प्रशासन बल प्रयोग से इसे कराने की कोशिश कर रहा है।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि उनका विरोध न्याय की लड़ाई है। उनका आरोप है कि प्रबंधन केवल जमीन कब्जाने की मंशा रखता है, न कि उन्हें उचित मुआवजा या हक दिलाने की।
आदेश की प्रति कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त कलेक्टर कटघोरा और अन्य अधिकारियों को भेज दी गई है। इससे साफ है कि प्रशासन और SECL प्रबंधन सर्वे को किसी भी हालत में कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अब देखना होगा कि पुलिस बल की मौजूदगी में यह सर्वे शांतिपूर्ण ढंग से पूरा होता है या फिर हरदीबाजार एक बार फिर टकराव का मैदान बनता है।