हरदीबाजार के तत्वावधान में ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जहा कोरोना के लिए जन जागरूकता अभियान

ऑनलाइन वर्चुअल जन जागरूकता अभियान – “फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज़: श्री जी रोशन टंडन” ने दिया मूलमंत्र

हरदीबाजार: कोरोना संक्रमण से बचाव व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग, कोरबा द्वारा स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रेजी विद्यालय, हरदीबाजार के तत्वावधान में ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डी.ई.ओ. सर श्री सतीश कुमार पांडेय जी एवं माननीय डिस्ट्रिक्ट यूथ आफिसर श्री जी रोशन टंडन जी ( ज़िला युवा अधिकारी, NYKS, MoYAS GOI) जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री डॉ. पलक (M.B.B.S), भिलाई तथा स्वामी आत्मानंद शास. वि. हरदीबाजार प्राचार्या श्रीमती रमा उमानिडी जी, श्री विवेक लांडे (प्राचार्य स्वामी आ. वि. पंप हाउस) तथा अन्य समस्त कोरबा जिले के क्लस्टर प्राचार्य शामिल हुए। इस मिटिंग में 98 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस कार्यक्रम में पूरे देश से कई राज्य के लोग शामिल हुए और उन्होंने अपने प्रश्न किए , प्रमुख रूप से आन्ध्रप्रदेश से मंजूनाथ कांडे जी भी अपने प्रश्न अतिथियों के सामने रखा ।

इस कार्यक्रम में बच्चों के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया तथा बतौर मुख्य अतिथि श्री रोशन टंडन जी ने फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज़ का मूलमंत्र दिया और कोरोना संकट से कैसे निपटा जाय, किन बातों का ध्यान रखें, स्वयं को शारीरिक व मानसिक रूप से कैसे फिट रखें, योग व ध्यान का महत्व तथा सकारात्मकतापूर्ण जीवन कैसे जीये इन सभी विषयों में अपने कीमती सुझाव, विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने टीकाकरण के प्रभाव, महत्व के विषय में बताया तथा Whatsapp में चल रही तरह तरह की भ्रांतियों को दूर किया । इसी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पलक जी ने समझाया कि कैसे खुद को व अपने परिवार को इस महामारी में सुरक्षित रखें व टीकाकरण कराने, मास्क प्रयोग करने व भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज की सलाह दी । उनसे विद्यालय के हर वर्ग के बच्चों ने रोचक सवाल किये जिनका निराकरण किया गया। श्री सर्वेश सोनी जी द्वारा SMS यानी (सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क, और सेनिटीज़ेशन / साबुन ) का व्यापक प्रयोग बताया गया।

श्री जी पी लहरे द्वारा गुलज़ार साहब की पंक्तियों से जन जागरूकता का संदेश दिया गया :-

– “बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है,
मौत से आंखें मिलाने की जरूरत क्या है,
सभीको मालूम है कि बाहर की हवा कातिल है,
यूँही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है।”

इस ऑनलाइन वेबीनार के सफल आयोजन में विद्यालय के कंम्प्यूटर टीचर श्री बी. भावेश निशांत सर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनके सहयोग से इस कार्यक्रम का यूट्यूब व फेसबुक में लाइव प्रसारण हो सका । कार्यक्रम संचालन में श्रीमति अंजना सिंह जी ने विशिष्ट भूमिका निभाई विद्यालयीन शिक्षकों में श्रीमति अंजली यादव जी, श्रीमति हरेन्द्र कुमारी साहूजी, श्रीमति दीक्षा शुक्ला जी सुश्री वर्षा अग्रवाल जी, श्री सुनील कुमार साहू जी व अन्य समस्त शिक्षक साथियों ने विशिष्ट योगदान किया । इस कार्यक्रम के अंत में सुश्री पार्वती यादव जी के द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल सभी मुख्य अतिथियों व क्लस्टर प्राचार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस आनलाइन मीटिंग का सफलतापूर्वक संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति रमा उमानिडी के निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन से संपन्न हो सका ।